Asaduddin Owaisi said Amit Shah is just Home Minister, not God
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 16, 2019
- 1 min read
ओवैसी का अमित शाह पर अटैक, कहा- 'वो सिर्फ गृह मंत्री हैं, भगवान नहीं'
📷
हाईलाइट
लोकसभा में अमित शाह से तीखी बहस के बाद ओवैसी ने बोला हमला
कहा- अमित शाह उंगली दिखाकर हमें धमकी देते हैं
ओवैसी का कहना है, जो बीजेपी के फैसले का समर्थन नहीं करता, उसे वे राष्ट्रविरोधी करार दे देते हैं
लोकसभा में NIA संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी के बीच जमकर नोकझोंक हुई। इस दौरान अमित शाह ने खड़े होकर लोकसभा में ही ओवैसी को सुनने की आदत डालने की नसीहत दे डाली। इसके बाद ओवैसी ने शाह पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, शाह उंगली दिखाकर हमें धमकी देते हैं, जबकि वह सिर्फ गृह मंत्री हैं, भगवान नहीं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/aimim-mp-asaduddin-owaisi-said-amit-shah-is-just-home-minister-not-god-73246
Comments