Asaram Bapu's son Narayan Sai Sentenced by Surat Session Court
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 30, 2019
- 2 min read
आसाराम के बेटे नारायण साईं को सजा आज, रेप केस में दोषी करार
📷
हाईलाइट
#आसाराम के बेटे और बलात्कार के मामले में दोषी #नारायणसाईं की सजा का ऐलान आज किया जाएगा। इस मामले में दोषी साधक-साधिकाओं को भी सजा सुनाई जाएगी। 26 अप्रैल को #सेशनकोर्ट ने 5 आरोपियों को दोषी करार दिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दो बहनों से रेप के मामले में #सूरत की सेशन कोर्ट ने नारायण साईं को दोषी माना था। पीड़िता ने नारायण साईं के खिलाफ कोर्ट में 53 गवाहों के साथ सभी जरुरी सबूत पेश किए थे। पीड़िता ने कोर्ट में बताया था कि #नारायणसाईं ने उसके साथ एक-दो बार नहीं बल्कि कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया था। इस काम में नारायण साईं के आश्रम में रहने वाले सभी #साधकसाधिकाओं ने भी इस काम में मदद की थी।
बता दें कि आसाराम के बेटे नारायण साईं के खिलाफ अक्टूबर, 2013 में पीड़िता के पिता ने शिकायज दर्ज कराई थी। पीड़ित बहनों में से छोटी बहन ने शिकायत में कहा था कि 2002 से 2005 के दौरान नारायण साईं ने कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया। जबकि बड़ी बहन ने आसाराम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उसकी शिकायत के अनुसार, 1997 से 2006 तक #अहमदाबाद के आश्रम में आसाराम ने बार-बार उसका यौन उत्पीड़न किया था। इस मामले में जो मेडिकल साक्ष्य कोर्ट में पेश हुए, उसके आधार पर ये भी साबित हो गया कि नारायण साईं ने संबंध स्थापित किए थे। इस मामले में नारायण साईं के खिलाफ कोर्ट में 52 से ज्यादा गवाहों ने बयान दर्ज कराए थे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/narayan-sai-sentenced-in-rape-case-asarams-son-narayan-sai-narayan-sai-sentenced-by-surat-session-court-66561
Comments