Ashad, the fourth month of Hindu calendar started today, know its importance
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 6, 2020
- 1 min read
आषाढ़ मास: आज से शुरू हुआ हिन्दू कैलेंडर का चौथा माह, जानें क्या है इसका महत्व

हिंदू कैलेंडर का चौथा माह आषाढ़ कहलाता है, इसकी शुरुआत आज 6 जून से हो रही है। आज आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है और अगले महीने 5 जुलाई 2020 को यह माह समाप्त होगा। इस माह को सबसे पवित्र महीना माना जाता है। इस माह में भीषण गर्मी से मुक्ति मिलती है और नमी बढ़ने लगती है। इसलिए इसे संधिकाल माना गया है। वहीं वर्ष ऋतु का आगमन भी इसी माह में होता है, जिससे यह वर्षा ऋतु का महीना भी कहलाता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/ashad-the-fourth-month-of-hindu-calendar-started-today-know-its-importance-134677
Comments