Ashwin Maas 2020: know the importance of this month
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 4, 2020
- 1 min read
Ashwin Maas 2020: जानें अश्विन मास का महत्व, इन बातों का रखें ध्यान

हिन्दू कैलेंडर के सातवें माह अश्विन का सनातन धर्म में बड़ा महत्व है। वैसे तो हर माह में कई सारे व्रत और त्यौहार आते हैं। वहीं अश्विन मास के दौरान शुभ कार्यों जैसे विवाह, नया घर खरीदने और गृह प्रवेश जैसी चीजों की मना ही होती है। कहा जाता है कि मलमास में शुभ और मांगलिक कार्यों को नहीं किया जाना चाहिए। बता दें कि इस माह को अधिक मास और पुरूषोत्तम मास के नाम से भी जाना जाता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/ashwin-maas-2020-know-the-importance-of-this-month-159992
Comments