Assets of 153 MPs who were reelected in 2014 doubled In five year
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 19, 2019
- 2 min read
पांच साल में दोगुनी हुई 153 सांसदों की संपत्ति: ADR रिपोर्ट
📷
NEWS HIGHLIGHTS
पांच साल में 153 नेताओं की संपत्ति दोगुनी हुई। लिस्ट में सबसे ज्यादा बीजेपी नेताओं के नाम। ADR की रिपोर्ट में हुआ खुलासा।
2014 में फिर से संसद पहुंचे नेताओं की संपत्ति में पांच साल में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है। इसका खुलासा ADR की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक पांच साल में 153 सांसदों की संपत्ति दोगुनी हुई है। 2014 में दूसरी बार संसद पहुंचे 153 सांसदों की औसत संपत्ति में 142 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और यह प्रति सांसद औसतन 13.32 करोड़ रुपए रही है।
बीजेपी सांसद लिस्ट में सबसे ऊपर
लिस्ट में सबसे ज्यादा बीजेपी सांसदों के नाम शामिल हैं। बीजेपी के 72 सांसद जबकि कांग्रेस के 28 सांसदों की संपत्ति दोगुनी हुआ है। सूची में बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले टॉप पर हैं। इलेक्शन वॉच एंड एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के मुताबिक, पांच सालों में (2009 से 2014) 153 सांसदों की औसत संपत्ति में 7.81 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है।
543 में से 153 सांसद 2014 में दोबारा पहुंचे संसद
स्वतंत्र सार्वजनिक शोध समूहों ने 2014 में फिर से निर्वाचित हुए 153 सांसदों की तरफ से सौंपे गए वित्तीय विवरणों की तुलना की है। अध्ययन में पाया गया है कि इन सांसदों की 2009 में औसत संपत्ति 5.50 करोड़ रुपये थी, जो दोगुना से ज्यादा बढ़कर औसतन 13.32 करोड़ रुपये हो गई। आपको बता दें कि 543 सांसदों में से 153 नेताओं ने 2014 में दोबारा से चुनाव जीतकर संसद में कदम रखा था।
शत्रुघ्न सिन्हा की संपत्ति सबसे ज्यादा बढ़ी बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा की संपत्ति सबसे ज्यादा बढ़ी है। 2009 में शत्रुघ्न सिन्हा के पास 15 करोड़ रुपए की संपत्ति थी, जो कि 5 साल बाद 131 करोड़ रुपए की हो गई है। दूसरे पायदान पर बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा हैं, जिनकी संपत्ति 29 करोड़ रुपए से बढ़कर 137 करोड़ रुपए हो गई है। तीसरे स्थान पर शरद पवार की बेटी और एनसीपी से सांसद सुप्रिया सुले हैं, जो महिलाओं में 5 सालों में सबसे ज्यादा संपत्ति बनाने वाली नेता हैं। उनकी संपत्ति पांच साल में 51 करोड़ रुपए से बढ़कर 113 करोड़ रुपए हो गई है। Source: Bhaskarhindi.com
Comments