Astronomers found second moon of the Earth
- Dainik Bhaskar Hindi
- Feb 28, 2020
- 1 min read
Mini Moon: पृथ्वी के दूसरे चंद्रमा की एस्ट्रोनॉमर्स ने कैप्चर की नई तस्वीर

हाईलाइट
एस्ट्रोनॉमर्स ने पृथ्वी की परिक्रमा करने वाली एक छोटी सी वस्तु देखी
इस वस्तु को उन्होंने 'मिनी-मून' या पृथ्वी का दूसरा चंद्रमा करार दिया
पृथ्वी के दूसरे चंद्रमा की एस्ट्रोनॉमर्स ने नई तस्वीर कैप्चर की
एस्ट्रोनॉमर्स ने पृथ्वी की परिक्रमा करने वाली एक छोटी सी वस्तु देखी है। इस वस्तु को उन्होंने 'मिनी-मून' या पृथ्वी का दूसरा चंद्रमा करार दिया है। यह वास्तव में कार के बराबर का एक एस्टेरॉइड है। इसका व्यास लगभग 1.9-3.5 मीटर है। हमारे स्थायी चंद्रमा के विपरीत, मिनी-मून अस्थायी है। यह अंततः पृथ्वी की कक्षा को छोड़कर अपने रास्ते पर चला जाएगा। एस्ट्रोनॉमर्स ने इसकी एक नई तस्वीर कैप्चर की है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/international/news/astronomers-found-second-moon-of-the-earth-111589
Comments