बगदाद: अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट से हमला, तनाव का भारत से संबंधों पर असर नहीं होगा- ईरानी मंत्री
📷
हाईलाइट
सुलेमानी के मारे जाने के बाद अमेरिका और ईरान में तनाव
परमाणु समझौते का पालन नहीं करेगा ईरान
तुर्की ने लीबिया में सैनिकों को तैनाती किया
ईरान और अमेरिका के बीच कड़वाहट लगातार बढ़ती जारी है। कई देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट से हमला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दो रॉकेट दूतावास के पास गिरे। वहीं ईरान ने कहा कि वह 2015 के अपने परमाणु समझौता का पालन नहीं करेगी। इस ऐलान के बाद तुर्की ने लीबिया में सैनिकों को तैनात कर दिया। वहीं जर्मनी की चांसलर एंजेल मर्केल, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से ईरान से अपने फैसला पर विचार करने की अपील की है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/at-least-two-rockets-hit-near-us-embassy-in-baghdad-iraq-qasem-soleimani-china-india-russia-102130
Comments