अटल पेंशन योजना के अंशधारकों की संख्या 5 साल में 2.2 करोड़ से ऊपर पहुंची
हाईलाइट
अटल पेंशन के अंशधारकों की संख्या योजना शुरू होने के पांच साल में 2.2 करोड़ से ऊपर पहुंच गयी है
नरेंद्र मोदी ने अटल पेंशन योजना (एपीवाई) नौ मई 2015 को शुरू की थी
पीएफआरडीए के अनुसार योजना पूरे देश भर में लागू की गयी है
सरकार की प्रमुख पेंशन योजना अटल पेंशन के अंशधारकों की संख्या योजना शुरू होने के पांच साल में 2.2 करोड़ से ऊपर पहुंच गयी है। पीएफआरडीए ने सोमवार को यह कहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल पेंशन योजना (एपीवाई) नौ मई 2015 को शुरू की थी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/business/news/atal-pension-yojana-gets-over-223-crore-subscribers-in-first-five-years-heres-all-you-need-to-know-about-this-scheme-128649
Comments