top of page

Athletics: Hima Das Said, Once I scribbled Adidas on my shoes, now they make them with my name

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Apr 27, 2020
  • 1 min read

Athletics: हिमा दास बोलीं- पहले मैं साधारण जूतों पर हाथ से लिखती थी Adidas, अब कंपनी खुद देती है मेरा नाम



हाईलाइट

  • भारत की स्टार एथलीट हिमा दास ने रविवार को अपने करियर के शुरुआती दिनों को किया याद

  • हिमा दास ने इंस्टाग्राम पर सुरेश रैना से लाइव चैट के दौरान किया एक खुलासा

  • हिमा दास ने बताया, साधारण जूतों पर खुद अपने हाथ से Adidas लिखती थी

भारत की स्टार एथलीट हिमा दास ने रविवार को अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया। इस दौरान उन्होंने एक खुलासा करते हुए बताया कि, शुरुआती दौर में एक समय ऐसा था जब वे साधारण जूतों पर खुद अपने हाथ से Adidas लिखा करती थीं। वहीं अब समय यह है कि Adidas खुद उनकी जरूरत के हिसाब से उनके जूते तैयार करती है, जिस पर उनका नाम लिखा होता है। हिमा दास ने इस बात का खुलासा इंस्टाग्राम पर भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना से लाइव चैट के दौरान किया है।



Comentários


bottom of page