top of page

Australia thrashed indian men's hockey team by 4-0 in 4th match

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 16, 2019
  • 1 min read

#भारतीयहॉकीटीम का विजय रथ रुका, ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा 4-0 से हराया

Australia thrashed indian men's hockey team by 4-0 in 4th match

हाईलाइट

  • #भारतीयपुरुषहॉकीटीम को ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से हराया ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम की यह पहली हार

भारतीय पुरुष हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया टीम ने एकतरफा 4-0 से हराया। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम की यह पहली हार है। इससे पहले भारतीय टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला था, दूसरे मैच में #ऑस्ट्रेलियाथंडरस्टिक्स को 2-0 और तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया-ए को 3-0 से मात दी थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्लेक गवर्स और जैरेमी हेवार्ड ने दो-दो गोल किए।

मैच में भारतीय टीम ने शुरुआत अच्छी की थी। पांचवें मिनट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर के रुप में एक मौका मिला, लेकिन हरमनप्रीत सिंह उसका फायदा नहीं उठा पाए। इसके बाद 12वें मिनट में हरमनप्रीत के पास नीलकांत शर्मा के साथ मिलकर भारत का खाता खोलने का एक और मौका था, लेकिन वह यहां भी चूक गए। पहला क्वार्टर खत्म होने में कुछ ही सेकेंड बचे थे और यहां ऑस्ट्रेलिया को पेनाल्टी कॉर्नर मिला। हाथ आए इस मौके को गवर्स ने जाने नहीं दिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।

Comments


bottom of page