Ayodhya deepotsav celebration 5 lakh diyas world record
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 26, 2019
- 1 min read
पांच लाख दीयों से जगमगाएगी राम की नगरी अयोध्या, आज ऐसे मनाई जाएगी छोटी दिवाली
📷
हाईलाइट
अयोध्या में 5 लाख 51 हजार दीये जलाए जाएंगे
राम के लीला चरित्र से जुड़ी निकलेगी शोभायात्रा
देशभर में आज छोटी दिवाली मनाई जाएगी। इस दिन को नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है। छोटी दिवाली को बड़े धूमधाम से मानने के लिए यूपी सरकार जुटी है। सरकार एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है। अयोध्या और सभी घाटों पर पांच लाख 51 हजार दीये जलाए जाएंगे। इसमें राम की पैड़ी पर चार लाख दीपों का प्रजज्जवलन होगा। वहीं 226 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/ayodhya-deepotsav-celebration-5-lakh-diyas-world-record-91120
Comments