Ayodhya dispute will hear every day from 6 August in Supreme Court
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 2, 2019
- 1 min read
अयोध्या विवाद पर SC ने कहा, मध्यस्थता कामयाब नहीं, 6 अगस्त से रोजाना सुनवाई
📷
हाईलाइट
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
6 अगस्त से इस मामले में रोज होगी सुनवाई
अयोध्या विवाद पर मध्यस्थता विफल साबित हुई - सुप्रीम कोर्ट
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने सीलंबद लिफाफे में सौंपी गई मध्यस्थता कमेटी की रिपोर्ट को पढ़ने के बाद कहा कि इस मामले पर 6 अगस्त से रोज सुनवाई की जाएगी। कोर्ट ने कहा अयोध्या विवाद पर मध्यस्थता कमेटी की सभी कोशिश विफल रही हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट हफ्ते में पांच दिन काम करती है। इन पांच दिनों में सोमवार और शुक्रवार को नए मामले सुने जाते हैं। ऐसे में इस मामले में हफ्ते में सिर्फ तीन दिन यानी मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को ही नियमित सुनवाई होगी। गौरतलब है कि कि मंदिर विवाद पर हिंदू और मुस्लिम पक्षों के बीच आम सहमति बनाने के लिए अयोध्या मध्यस्थता पैनल को 31 जुलाई तक का समय दिया गया था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/ayodhya-dispute-will-hear-every-day-from-6-august-in-supreme-court-79598
Comments