अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, RAF ने संभाला मोर्चा
हाईलाइट
अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी
#अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट 17 नवंबर तक अपना फैसला सुना सकता है। फैसले से पहले राज्य के एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडे ने अयोध्या पहुंचकर कमान संभाली। सुरक्षा को लेकर पांडे ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की। अयोध्या में सुरक्षा के लिए पुलिस, पीएसी और आरएएफ को चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिया है। एटीएस भी अपनी नजर बनाई हुई है। ड्रोन कैमरे से शहर की निगरानी की जा रही है।
अयोध्या के एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि अयोध्या के सभी एंट्री पॉइंट पर बैरियर लगाकर लगातार चेकिंग की जा रही है। भारी संख्या में पीएसी के जवान अयोध्या पहुंच गए हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, होटल, धर्मशाला सभी पर पुलिस का पहरा है। तिवारी ने कहा, जिला प्रशासन कोशिश कर रहा है कि अस्पताल और स्कूल खुले रहें। अयोध्या का वातावरण पूरी तरह से सामान्य रहे।
Comments