Baby doll singer Kanika Kapoor gets corona, escapes from airport without investigation
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 20, 2020
- 1 min read
कोरोना वायरस: बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर Covid-19 पॉजिटिव, बिना जांच एयरपोर्ट से भागी

बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। दरअसल वह 15 मार्च को लंदन से लखनऊ आई थीं। मिली जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर वह ग्राउंड स्टाफ की मिलीभगत से वॉशरूम में छिपकर निकल भागीं। कनिका ने संडे को लखनऊ के गैलेंट अपार्टमेंट में एक पार्टी ऑर्गनाइज की थी। जिसमें लखनऊ के तमाम बड़े अफसर और कई नेता शामिल हुए थे। इस घटना के सामने आने के बाद से पूरे अपार्टमेंट में हड़कंप है। हर कोई डरा हुआ है। नौकर-चाकर और पार्टी कैटरर के तमाम कर्मी भी दहशत में है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/baby-doll-singer-kanika-kapoor-gets-corona-escapes-from-airport-without-investigation-116216
Comments