10 मई को खुलेंगे #बद्रीनाथ के कपाट, जानें मंदिर से जुड़ी खास बातें
#सनातनधर्म में #चारधामयात्रा का अत्यधिक महत्व बताया गया है। प्राचीन पुराणों के अनुसार ये चारों धाम #भगवानशिव तथा #भगवानविष्णु की आराधना के स्थल हैं। हिंदू मान्यताओं के अनुसार इन तीर्थस्थलों के दर्शन से व्यक्ति के सभी पाप कट जाते हैं और मृत्योपरांत मोक्ष की प्राप्ति होती है। आपको बता दें कि उत्तराखण्ड की इस चार धाम की यात्रा में चौथा पड़ाव बद्रीनाथ को माना जाता है। यदि आप बद्रीनाथ के दर्शन करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि बद्री नाथ के कपाट 10 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
Comments