बैसाखी 2020: जानें क्यों मनाया जाता है ये त्यौहार? क्या है इसका महत्व
बैसाखी सिखों का पवित्र त्योहार है। बैसाखी के समय विशाखा नक्षत्र होता है, यही वजह है कि इस महीने को बैसाखी कहते हैं। इस वर्ष यह त्यौहार 13 अप्रैल 2020 यानी कि आज मनाया जा रहा है। इस त्यौहार को खास तौर पर पंजाब और हरियाणा में मनाया जाता है। इसके अलावा भी पूरे उत्तर भारत में बैसाखी मनाई जाती है। इस दिन गुरुद्वारों में विशेष भजन कीर्तन होते हैं। लेकिन इस बार कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण सभी धार्मिक स्थल बंद हैं। ऐसे में धर्मगुरू ने इस पर्व को सभी से घरों में ही रहकर मनाने की अपील की है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/baisakhi-2020-learn-why-this-festival-is-celebrated-what-is-its-importance-121474
Komentáře