#ABS के साथ भारत में लॉन्च हुई #BajajPulsar180F, जानें कीमत
📷
हाईलाइट
ABS जुड़ने के बाद बढ़ी कीमत
नई बाइक के लिए बुकिंग शुरू
एयर-कूल्ड, कार्ब्युरेटेड इंजन
#नएसेफ्टीनॉर्म्स को देखते हुए #BajajAuto ने भारत में Pulsar 180F का ABS (#ऐंटीलॉकब्रेकिंगसिस्टम) वेरियंट लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी पॉप्युलर बाइक Pulsar 180 का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है। इसकी जगह कंपनी ने Bajaj Pulsar 180F को मार्च की शुरुआत में बिना ABS के लॉन्च किया गया था। नई दिल्ली में इसकी #एक्सशोरूमकीमत 87,251 रुपए है। हालांकि इस बाइक में ABS जुड़ने के बाद इसकी कीमत 7,800 रुपए तक बढ़ गई है।
कीमत #BajajPulsar180F के ABS वेरिएंट की कीमत 94,278 रुपए (एक्स- शोरूम) रखी गई है। इस बाइक के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। ग्राहक इस बाइक के लिए 500 रुपए में बुकिंग करा सकते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/bajaj-pulsar-180f-launch-in-india-with-anti-lock-braking-system-66036
Comments