top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Bajaj Qute launched in India, price 2.48 lakh, Mileage 35 Km / L

भारत में लॉन्च हुई #BajajQute, कीमत 2.48 लाख, माइलेज 35 Km/l

📷

हाईलाइट

  • Bajaj Qute दो वेरिएंट में लॉन्च की गई है

  • Qute पेट्रोल और सीएनजी इंजन में उपलब्ध है

  • Bajaj Qute की स्पीड 70 किमी/ घंटा है

 

हर किसी का कार खरीदी का सपना होता है और इस सपने को कम बजट वाली छोटी कारें पूरा करती हैं।  इस सपने को पूरा करने के लिए कुछ साल पहले TATA ने Nano को लॉन्च किया था, लेकिन पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिलने की वजह से इसे बंद कर दिया गया। वहीं अब आपका ये सपना पूरा करने #BajajAuto की Qute आ गई है। कम कीमत और शानदार लुक वाली इस कार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

 

बात करें कीमत की तो #BajajQute को #पेट्रोलऔरसीएनजीवेरियंट में लॉन्च किया गया है। इसके #पेट्रोलवेरियंट की कीमत 2.48 लाख रुपए, मुंबई #एक्स्शोरूम और #CNGवेरियंट की कीमत 2.78 लाख रुपए, मुंबई एक्सशोरूम रखी गई है। इस क्वॉड्रीसाइकल को प्राइवेट और #कमर्शलवीइकल के तौर पर रजिस्टर किया जा सकता है।


इंजन Bajaj Qute में 216 CC का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल DTSi इंजन दिया गया है। यह इंजन 5,500rpm पर 13 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं 4,000rpm पर यह इंजन 18.9 NM का टॉर्क देता है। वहीं इसका CNG वेरियंट वेरिएंट 5,500rpm पर 11 BPH का पावर और 4,000rpm पर 16.1 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें फाइव-स्पीड सीक्वेंशल मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी के अनुसार इस कार का माइलेज 35 Km/l तक होगा, वहीं इसकी स्पीड 70 Km/h है।

 

हाइट Bajaj Qute में डैशबोर्ड माउंटेड  इस कार में चार लोग बैठ सकते हैं। Bajaj Qute की लंबाई 2752 mm, चौड़ाई 1312 mm और ऊंचाई 1652 mm है। वहीं इसका वीलबेस 1925 mm दिया गया है। इसका टर्निंग रेडियस सिर्फ 3.5 मीटर है। मेड इन इंडिया Bajaj Qute का वजन 425 किलोग्राम है।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/bajaj-qute-launched-in-india-price-248-lakh-mileage-35-km-l-65609



5 views0 comments

Comments


bottom of page