Bajrang Punia-Vinesh Phogat nominated for Khel Ratna Award by WFI
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 29, 2019
- 1 min read
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने खेल रत्न के लिए बजरंग और विनेश का नाम किया प्रस्तावित
📷
हाईलाइट
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का नाम राजीव गांधी खेल रत्न के लिए प्रस्तावित किया।
फेडरेशन ने राहुल अवारे, हरप्रीत सिंह, दिव्या ककरान और पूजा ढांढा के नाम अर्जुन पुरस्कारों के लिए प्रस्तावित किए।
वीरेंद्र कुमार, सुजीत मान, नरेंद्र कुमार और विक्रम कुमार का नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए नामांकित किया है।
#रेसलिंगफेडरेशनऑफइंडिया ने सोमवार को #स्टाररेसलरबजरंगपूनिया और #विनेशफोगाट का नाम इस साल देश के सर्वोच्च खेल सम्मान-#राजीवगांधीखेलरत्न के लिए प्रस्तावित किया है। #बजरंग65KGफ्रीस्टाइलकैटेगरी में दुनिया के नंबर-1 पहलवान हैं और हाल ही में आयोजित #एशियाईकुश्तीचैंपियनशिप में #गोल्डमेडल जीता है। बजरंग के नाम एशियन और #कॉमनवेल्थगेम्स के #गोल्ड भी हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/bajrang-punia-vinesh-phogat-nominated-for-khel-ratna-by-wrestling-federation-of-india-66526
Comments