top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Ballot paper voting for constituencies with over 100 candidates?

#NoFakeNews: 100 से ज्यादा उम्मीदवार हुए तो बैलेट पेपर से होगी वोटिंग !

📷

#लोकसभाचुनाव2019 से पहले ईवीएम को लेकर कई तरह की बयानबाजी सामने आने लगी है। सोशल मीडिया पर ईवीएम को लेकर कई तरह की फर्जी खबरें सामने आने लगी है। इन दिनों एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि 100 से अधिक उम्मीदवार वाले निर्वाचन क्षेत्र में बैलेट पेपर से वोटिंग होगी।

वायरल हो रही पोस्ट में लिखा गया है कि जहां भी 100 से अधिक उम्मीदवार होंगे वहां #ईवीएम का इस्तेमाल नहीं होगा। अगर आप चाहते हैं कि आपके क्षेत्र में चुनाव ईवीएम से न होकर #बैलेटपेपर से हो तो अपने-अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक उम्मीदवारों का चुनाव में खड़ा करें। #फेसबुक और #ट्विटर दोनों जगह ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

📷📷📷चुनाव आयोग ने किया खारिज

#चुनावआयोग ने साफ कर दिया है कि #निजामाबादसीट पर ईवीएम से मतदान होंगे। #दैनिकभास्करहिंदी ने खुद इस खबर को 1 अप्रैल को प्रकाशित किया था। चुनाव आयोग ने तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एम-3 ईवीएम के जरिए चुनाव कराने के निर्देश दिए है। आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को 26,820 बैलेट यूनिट, 2,240 कंट्रोल यूनिट और 2,600 वीवीवैट आपू्र्ति करने के निर्देश दिए हैं। सभी ईवीएम अंग्रेली के एल आकार में रखे जाएंगे। सभी मशीन में अधिकतम 16 नाम होंगे।

📷क्यों उड़ी ऐसी अफवाह ?

कुछ समय पहले तेलंगान में निजामाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई थी। इस रिपोर्ट के अनुसार निजामाबाद सीट से 185 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसलिए यहां वोटिंग के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि निजामाबाद में ईवीएम से ही वोटिंग होगी। Source: Bhaskarhindi.com #FakeNewsEVM #FakeNews #NoFakeNews #EVM #Election2019 #LokSabhaElection2019 #BhaskarHindiNews #BallotPaperVoting

10 views0 comments

Comments


bottom of page