Bangalore Rhinos beat Telugu Bulls with a bigger margin of 51-20
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 27, 2019
- 1 min read
IIPKL 2019 : बेंगलोर राइनोज ने तेलुगू बुल्स को 51-20 से हराया
📷
हाईलाइट
बेंगलोर राइनोज ने तेलुगू बुल्स को 51-20 से हराया
विशाल प्लेयर ऑफ द मैच, रेडर ऑफ द मैच और बेस्ट प्रोडक्टिव रेडर चुने गए
इंडो-इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (IIPKL) के पहले सीजन में रविवार को बेंगलोर राइनोज ने तेलुगू बुल्स को 51-20 से हराया। इस जीत के साथ बेंगलोर राइनोज जोन-ए में 7 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। विशाल प्लेयर ऑफ द मैच, रेडर ऑफ द मैच और बेस्ट प्रोडक्टिव रेडर चुने गए। लखन वर्किया डिफेंडर ऑफ द मैच रहे। लीग में राइनोज के अब तक 7 मैच हुए हैं। जिसमें से उसने 3 जीते और 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं तेलुगू बुल्स जोन-बी में 2 प्वाइंट के साथ चौथे नंबर पर है। तेलुगू ने अब तक अपने 8 मैचों में से केवल एक जीता है और 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलोर के लिए विशाल ने सबसे ज्यादा 21, जबकि तेलुगू के लिए अभिनंदन ने सबसे ज्यादा 6 प्वाइंट हासिल किए।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/iipkl-2019-bangalore-rhinos-beat-telugu-bulls-with-a-bigger-margin-of-51-20-68955
Commentaires