Banks strike today working in branches affected, bank mergers, atma, unions protest, sbi
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 22, 2019
- 1 min read
देशभर के बैंक कर्मचारी आज हड़ताल पर,एसबीआई के ग्राहकों को राहत
📷
हाईलाइट
आज देश में बैंकिंग सेवाएं व्यापक रूप से ठप रहेंगी
बैंक के विलय और जमा राशि पर ब्याज दर घटने का विरोध
बैंकों ने अपने ग्राहकों को पहले ही सूचित कर दिया
आज देश में बैंकिंग सुविधाएं बंद रहेंगी। बैंकों के विलय और ब्याज दर घटने के विरोध में ऑल इंडिया बैंक इंप्लॉइज एसोसिएशन और बैंक इंप्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आज (मंगलवार) को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। बैंकों ने अपने ग्राहकों को इस संबंध में पहले ही सूचित कर दिया है। वहीं एसबीआई के ग्राहकों को हड़ताल से कोई असर नहीं होगा। बैंक के अनुसार जो कर्मचारी संगठन हड़ताल में शामिल हैं, उसमें स्टेट बैंक के कर्मचारियों की संख्या काफी कम है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/banks-strike-today-working-in-branches-affected-bank-mergers-atma-unions-protest-sbi-90470
Comments