Basketball Legend Kobe Bryant & Eight Others Dies In Helicopter Crash
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jan 27, 2020
- 1 min read
Accident: हेलिकॉप्टर क्रैश में बास्केटबॉल लीजेंड कोबी ब्रायंट की मौत, ट्रंप - ओबामा ने जताया शोक
हाईलाइट
कोबी की बेटी गियाना और 7 अन्य लोगों की भी मौत
घने कोहरे के कारण हेलिकॉप्टर क्रैश की दुर्घटना हुई
ट्रंप और बराक ओबामा ने ट्विट कर शोक जताया
अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल के मशहूर खिलाड़ी और ऑस्कर विनर रहे कोबी ब्रायंट की सोमवार को हेलीकॉप्टर क्रैश होने से मौत हो गई। 41 वर्षीय कोबी ब्रायंट जिस प्राइवेट हेलीकॉप्टर में सवार थे, उसमें उनकी 13 वर्षीय बेटी गियाना और 7 अन्य लोग भी मौजूद थे। सभी लोगों कि इस दुर्घटना में मारे गए। यह हादसा कैलीफोर्निया के कैलाबासेस स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 10 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/international/news/basketball-legend-kobe-bryant-eight-others-dies-in-helicopter-crash-105800
Komentáře