IPL Sponsor: BCCI ने कहा- IPL में VIVO के साथ नहीं कर सकते करार खत्म
हाईलाइट
देशभर में चीनी सामानों को बॉयकॉट करने की मांग तेज
BCCI ने कहा- IPL में VIVO के साथ नहीं कर सकते करार खत्म
बीसीसीआई को वीवो से सालाना 440 करोड़ रुपये मिलते हैं
लद्दाख में चीनी सेना के साथ जारी गतिरोध के बीच देशभर में चीनी सामानों को बॉयकॉट करने की मांग तेज हो गई है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी वीवो आईपीएल की स्पॉन्सर है। बीसीसीआई को वीवो से सालाना 440 करोड़ रुपये मिलते हैं। हालांकि बीसीसीआई साफ कह चुका है कि उसकी फिलहाल वीवो के साथ अपने संबंध को समाप्त करने की कोई योजना नहीं है क्योंकि चीनी कंपनी से आने वाला पैसा भारत की अर्थव्यवस्था की मदद कर रहा है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/bcci-confirms-ipl-will-retain-vivo-as-title-sponsors-amidst-india-china-standoff-137879
Komentar