BCCI fined Rs 20 lakh on Cricketer Hardik Pandya and Lokesh Rahul
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 20, 2019
- 1 min read
#चैटशो विवाद: हार्दिक- के.एल राहुल पर जुर्माना, 10 शहीदों के परिवार को देने होंगे 1-1 लाख
📷
हाईलाइट
#करणजौहर के #चैटशो 'कॉफी विद करण जौहर' में महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जुर्माना लगाया है। BCCI के लोकपाल डीके जैन ने दोनों खिलाड़ियों को ड्यूटी पर जान गंवाने वाले अर्धसैनिक बलों के 10 जवानों के परिवार को एक-एक लाख रुपए देने के लिए कहा। साथ ही ब्लाइंड क्रिकेट के विकास के लिए बनाए गए फंड में 10 लाख रुपए जमा करने के भी आदेश दिए। यह राशि 4 सप्ताह के अंदर जमा करानी पड़ेगी।
गौरतलब है कि '#कॉफीविदकरणजौहर' चैट शो के सप्ताह में प्रसारित एपिसोड में दोनों ने महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद काफी विवाद हुआ था। सोशल मीडिया पर दोनों क्रिकेटरों की कड़ी आलोचना हुई थी, जिसके बाद इन दोनों को #सस्पेंड कर दिया गया था। इस विवाद के चलते ही इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही बुला लिया गया था। हालांकि बाद में #सुप्रीमकोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति ने नए न्यायमित्र पीएस नरसिंहा से बात करने के बाद इन खिलाड़ियों पर जांच लंबित रहने तक लगा प्रतिबंध हटाने का फैसला किया था। इन दोनों ने फिर क्रिकेट में वापसी की थी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/bcci-fined-rs-20-lakh-on-cricketer-hardik-pandya-and-lokesh-rahul-65702
Comments