क्रिकेट: बर्थ और डोमिसाइल सर्टिफिकेट फर्जी निकला तो BCCI खिलाड़ियों पर लगाएगा 2 साल का बैन
हाईलाइट
BCCI ने घरेलू क्रिकेट में उम्र संबंधी गड़बड़ी को लेकर नई नीति अपनाने का फैसला किया
नए नियम 2020-21 सीजन में BCCI के सभी आयुवर्ग के टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों पर लागू होगा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू क्रिकेट में उम्र संबंधी गड़बड़ी को लेकर नई नीति अपनाने का फैसला किया है। नए नियम 2020-21 सीजन में BCCI के सभी आयुवर्ग के टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों पर लागू होगी। नई नीति के मुताबिक, अगर खिलाड़ी अपनी गलती मान लेता है, यानी यह कबूल कर लेता है कि, उसने उम्र संबंधी गड़बड़ी की है, तो वह बच सकता है। वहीं इस बात को छुपाने पर अगर खिलाड़ी पकड़ा जाता है, तो BCCI उसे 2 साल के लिए बैन कर सकती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/bcci-not-to-punish-players-if-they-admit-to-age-and-domicile-fraud-two-year-ban-otherwise-150833
Commenti