गांगुली और द्रविड़ की कल होगी मीटिंग, भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल करने पर होगी चर्चा
हाईलाइट
टीम इंडिया में लंबे समय तक साथी खिलाड़ी रहे #सौरवगांगुली और राहुल द्रविड़ एक बार फीर साथ नजर आएंगे। बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख द्रविड़ अब भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल करने के उद्देश्य से एक साथ काम करेंगे। दोनों दिग्गज देश में क्रिकेट की जरूरतों का रोडमैप (खाका) तैयार करने के लिए बुधवार को बेंगलुरु में एक मीटिंग करेंगे।
द्रविड़ ने जुलाई में एनसीए प्रमुख का कार्यभार संभाला था। उन्होंने इस संस्था के लिए भविष्य की योजना का रोडमैप (खाका) तैयार कर रखा है। गांगुली ने कहा, हां, मेरी योजना एनसीए को पुनर्जीवित करने की है और मैं 30 अक्टूबर को बेंगलुरु जा रहा हूं। अब पूर्व कप्तानों के बीच जब यह मुलाकात होगी, तब द्रविड़ के रोडमैप में गांगुली भी अपने इनपुट्स देंगे। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/bcci-president-sourav-ganguly-to-meet-nca-head-rahul-dravid-to-discuss-indian-cricket-future-roadmap-91449 #BcciPresidentSouravGanguly #BCCI #NCA #NationalCricketAcademyHeadRahulDravid #SouravGangulyAndRahulDravidMeeting #IndianCricketFutureRoadmap #Sports #Cricket #Bhaskarhindi
Comments