top of page

BCCI sought permission from the ICC to wear army caps in 3rd odi

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Mar 12, 2019
  • 2 min read

ICC ने पाक को लताड़ा, कहा- भारतीय खिलाड़ियों ने पूछ कर पहनी थी आर्मी कैप



NEWS HIGHLIGHTS

  • तीसरे वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम ने आर्मी कैप पहनी थी। खिलाड़ियों ने यह कैप पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली देने के लिए पहनी थी। ICC ने कहा कि BCCI ने आर्मी कैप के लिए उनसे अनुमति ली थी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम ने आर्मी कैप पहनी थी। भारतीय खिलाड़ियों ने यह कैप पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली देने के लिए पहनी थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसको लेकर आपत्ती जताई थी। PCB ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में इसके खिलाफ शिकायत भी की थी। ICC ने सोमवार को इसका जवाब देते हुए PCB को लताड़ लगाई है। ICC ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आर्मी कैप के लिए उनसे अनुमति ली थी।

ANI✔@ANIInternational Cricket Council (ICC) spokesperson to ANI on Team India sporting camouflage caps at a match: The BCCI sought permission from the ICC to wear the caps as part of a fundraising drive and in memory of fallen soldiers (in Pulwama attack), which was granted. (File pic) 2,2958:00 PM - Mar 11, 2019

ICC के जनरल मैनेजर क्लेरी फुर्लोग ने कहा, 'BCCI ने ICC से शहीद जवानों की याद में आर्मी कैप पहनने की अनुमति मांगी थी, जिसे हमने मंजूर कर लिया था। इतना ही नहीं BCCI ने कहा था कि वह इस मैच से प्राप्त हुए मैच फीस को शहीद जवानों के परिवारों को दान करना चाहते हैं। ICC ने इन सभी के लिए BCCI को अनुमति दी थी।'

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC को एक पत्र लिखकर भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा आर्मी कैप पहने को लेकर BCCI के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। PCB अध्यक्ष एहसान मनी ने BCCI पर आरोप लगाते हुए कहा था कि BCCI ने किसी दूसरे उद्देश्य के लिए ICC से अनुमति ली थी और उस अनुमति का दुरउपयोग कर रहे हैं। वहीं पाक विदेश मंत्री एहसान मनी कुरैशी ने कहा था कि ICC को BCCI के खिलाफ गंभीर कदम उठाना चाहिए।

📷

📷BCCI✔@BCCI#TeamIndia will be sporting camouflage caps today as mark of tribute to the loss of lives in Pulwama terror attack and the armed forces And to encourage countrymen to donate to the National Defence Fund for taking care of the education of the dependents of the martyrs #JaiHind 49.9K1:01 PM - Mar 8, 2019

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने रांची में खेले गए तीसरे वनडे में आर्मी कैप पहना था। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए BCCI ने एक नई मुहिम शुरू की है, जिसके तहत वह हर साल एक मैच में आर्मी कैप पहन कर खेलेंगे। इसके साथ ही भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इस मैच से मिले फीस को पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार को दिया था। भारतीय खिलाड़ियों को यह कैप महेंद्र सिंह धोनी ने मैच शुरु होने से पहले दी थी। Source: Bhaskarhindi.com

Comments


bottom of page