Beautiful view of 1st full Sun eclipse appeared in many countries
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 3, 2019
- 1 min read
साल का पहला सूर्य ग्रहण खत्म, दुनिया के कई देशों में दिखाई दिया खूबसूरत नजारा
📷
इस साल का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण खत्म हो चुका है। चिली, अर्जेंटीना और ब्राजील के कुछ हिस्सों में इस खगोलीय घटना को देखा गया। पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान दिन में रात की जैसा नजारा दिखाई दिया और सूर्य किसी छल्ले की तरह नजर आया। हालांकि भारत में सूर्य ग्रहण के समय रात होने के चलते इसे नहीं देखा जा सका। दुनिया के कई हिस्सों से मीडिया के जरिए इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें सूर्य को सफ तौर पर देखा जा सकता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/beautiful-view-of-1st-full-sun-eclipse-appeared-in-many-countries-72110
Comments