top of page

Before drinking know about the harm of the packed fruit juice

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 10, 2019
  • 1 min read

पैकेट बंद फ्रूट जूस के सेवन से पहले जान लें इसके नुकसान

📷

फल खाना किसी भी मौसम में फायदा ही करता है, न कि सिर्फ फलों का सेवन बल्कि फलों का जूस पीना भी सेहत के लिए काफी लाभकारी होता है, लेकिन आज के दौर में युवा पीढ़ी हर चीज पैक्ड खाना पसंद करती है। वे नाश्ता भी पैक्ड यानी डिब्बा बंद करती है। इसी क्रम में आजकल वे पैकेटबंद जूस पीने के शौकीन भी नजर आ रहे हैं। हालांकि वे इसका तर्क देते हैं कि इससे उन्हें कई तरह के शारीरिक लाभ होते हैं, जबकि ऐसा कतई नहीं है। दरअसल पैकेट बंद जूस, जितने फायदे होने का दावा करती है, उतने फायदे उससे हमें मिलते नहीं। पैक्ड फ्रूट जूस बच्चों को बीमार बना सकते हैं। इन पैक्ड फ्रूट जूस में न तो फाइबर होता है और न ही कोई प्राकृतिक पोषक तत्व। आज हम आपको बता रहे हैं पैक्ड फ्रूट से होने वाले नुकसान के बारे में।





आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/before-drinking-know-about-the-harm-of-the-packed-fruit-juice-67485


Comments


bottom of page