Belgium on top, Indian football team remain 108th in latest FIFA rankings
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 12, 2020
- 1 min read
फीफा रैंकिंग: भारत 108वें नंबर पर कायम, बेल्जियम टॉप पर बरकरार

हाईलाइट
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ फीफा ने जून महीने के लिए रैंकिंग जारी की
भारतीय फुटबॉल टीम 1187 अंकों के साथ 108वें नंबर पर कायम
वर्ल्ड फुटबॉल की सबसे बड़ी संस्था-फीफा (FIFA) की ओर से जून के लिए जारी वर्ल्ड रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम 108वें नंबर पर कायम हैं। भारत के अभी 1187 अंक है और उसे न तो एक भी अंक का नुकसान हुआ है और ना ही फायदा। रैंकिंग में बेल्जियम 1765 पॉइंट के साथ पहले और फ्रांस 1733 अंक के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं ब्राजील (1712 अंक) तीसरे, उरुग्वे (1645 अंक) चौथे और क्रोएशिया (1642 अंक) पांचवें स्थान पर काबिज है
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/football/news/belgium-on-top-indian-football-team-remain-108th-in-latest-fifa-rankings-136301
Yorumlar