अमूल्या लियोना की न्यायिक हिरासत बढ़ी, ओवैसी के सामने लगाए थे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
हाईलाइट
अमूल्या लियोना की न्यायिक हिरासत बढ़ी
बेंगलुरु कोर्ट ने न्यायिक हिरासत को पांच मार्च तक बढ़ाया
अमूल्या लियोना पर पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाने का आरोप
असदुद्दीन ओवैसी की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली अमूल्या लियोना (Amulya Leona) की मुसीबत बढ़ गई है। बेंगलुरु कोर्ट (Bengaluru Court) ने लियोना की न्यायिक हिरासत को पांच मार्च तक बढ़ा दिया है। बता दें बीते 20 फरवरी को असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की रैली में नारे लगाने के बाद अमूल्या के खिलाफ आईपीसी की धारा 124ए के तहत केस दर्ज किया गया और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/national/news/bengaluru-court-extended-judicial-custody-of-amulya-leona-who-raised-pakistan-zindabad-slogan-till-march-5-112005
Comments