Bhadrapada month 2020: know the fast and festival date
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 5, 2020
- 1 min read
भाद्रपद मास 2020: कृष्ण जन्माष्टमी और हरतालिका तीज सहित इस माह में आएंगे ये प्रमुख व्रत और त्यौहार

देवों के देव महादेव को समर्पित सावन माह का समापन होने के साथ ही भाद्रपद मास का प्रारंभ हो गया है। भाद्रपद मास हिन्दू पंचांग का छठा महीना है जिसे भादौं भी कहते हैं। सावन की तरह भाद्रपद मास का भी व्रत एवं त्योहार की दृष्टि से अपना एक विशेष महत्व है। इस माह में कजरी तीज, कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, हरतालिका तीज, अजा एकादशी, पद्मा एकादशी या परिवर्तिनी एकादशी, मासिक शिवरात्रि, प्रदोष, अमावस्या एवं पूर्णिमा जैसे व्रत एवं त्योहार आदि आते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/bhadrapada-month-2020-know-the-fast-and-festival-date-151257
Comments