Bhai Dooj and Chitragupta Puja today, know the auspicious time and importance
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 29, 2019
- 1 min read
भाई दूज और चित्रगुप्त पूजा, जानें शुभ मुहूर्त व महत्व
#दीपावली पर्व के दो दिन बाद भाईदोज (#भाईदूज) का त्यौहार मनाया जाता है। #भाईदोज के साथ ही इस दिन #चित्रगुप्त की भी पूजा की जाती है, जो इस बार 29 अक्टूबर मंगलवार को है। भाई दूज दिवाली के दो दिन बाद आने वाला ऐसा पर्व है, जो भाई के प्रति बहन के स्नेह को अभिव्यक्त करता है एवं बहनें अपने भाई की खुशहाली के लिए कामना करती हैं।
इस प्रथा को एक पौराणिक कथा से भी जोड़ा गया है। इस दिन स्वयं यम की बहन यमुना ने अपने भाई से वर मांगा था कि जो भी भाई इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने के बाद अपनी बहन के घर भोजन करता है उसको मृत्यु का भय ना रहे। इस वर्ष भाई दूज का शुभ मुहूर्त दोपहर 01:12 बजे से 03:26 बजे तक है। आइए जानते हैं जानिए भाई दूज से जुड़ी मुख्य बातें… आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/bhai-dooj-and-chitragupta-puja-today-know-the-auspicious-time-and-importance-91442 #BhaiDooj #ChitraguptaPuja #BhaiDoojStory #ChitraguptaWorshipImportance #Dharm #Bhaskarhindi
Comentários