Bharti Airtel offers special broadband plans, Know about them
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 15, 2019
- 1 min read
#BhartiAirtel ने पेश किए खास ब्रॉडबैंड प्लान, मिलेगा इतना फायदा
हाईलाइट
Bharti Airtel ने 1,999 रुपए का अनलिमिटेड प्लान पेश किया है इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स भी दिए जा रहे दूसरे प्लान में 300Mbps की स्पीड से कैपिंग के साथ 300GB डेटा
#दूरभाषसेवाएं देने वाली कंपनियों के बीच लगातार कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। जहां कंपनियां एक से बढ़कर एक शानदार प्लान देकर ग्राहकों को रिझाने की कोशिश में नजर आ रही हैं। वहीं #ब्रॉडबैंड में #RelianceJioगीगाफाइबर से Bharti Airtel को कड़ी टक्कर मिल रही है। इस कॉम्पिटिशन के चलते Airtel अपने ग्राहकों को बढ़ने की निरंतर प्रयास कर रही है। हाल ही में Bharti Airtel ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स को खास बनाने की कोशिश में कंपनी ने देश के कुछ चुनिंदा शहरों के लिए खास अनलिमिटेड प्लान्स को पेश किया है, आइए जानते हैं इनके बारे में -
Comments