Birthday Special: Tennis star Sania Mirza's 33rd birthday today, know some special things related to
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 15, 2019
- 1 min read
B'DAY SPCL: भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का आज 33वां जन्मदिन, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
📷
हाईलाइट
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा आज 33वां जन्मदिन मना रहीं हैं
सानिया ने 6 साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया था
सानिया ने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 1999 में सिर्फ 14 साल की उम्र की थी
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा आज 33वां जन्मदिन मना रहीं हैं। सानिया का जन्म 15 नवंबर 1986 को मुंबई में हुआ था। सानिया मिर्जा की शुरुआती पढ़ाई हैदराबाद के एनएएसआर स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के ही सेंट मैरी कॉलेज से आगे की पढ़ाई पूरी की। सानिया के पिता इमरान स्पोर्ट्स रिपोर्टर थे और मां नसीमा मुंबई में प्रिंटिंग व्यवसाय से जुड़ी एक कंपनी में काम करती थीं। सानिया के सक्सेस के पीछे उनके पिता का बहुत बड़ा योगदान है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/birthday-special-tennis-star-sania-mirzas-33rd-birthday-today-know-some-special-things-related-to-her-94182
Comments