BIS Scientist-B : Bumper recruitment in BIS will be Rs 87000 salary
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 7, 2020
- 1 min read
Employment: BIS में निकली बंपर भर्तियां 87000 रूपये होगी सैलरी

हाल ही में भारत, दुनिया का पांचवा सबसे बढ़ा अर्थव्यवस्था वाला देश बना है। एक तरफ भारत जहां तेजी से विकसित हो रहा है तो दूसरी तरफ देश में बढ़ती बेरोजगारी के आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं। देश में बेरोजगारी दर वित्त वर्ष 1972-73 के बाद इस समय सबसे अधिक है। बेरोजगारी दर ग्रामीण इलाके के साथ- साथ शहरी क्षेत्रों में भी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में हर और युवाओं में नौकरी पाने की होढ़ लगी हुई है। अगर आप भी रोजगार की तलाश में हैं, तो भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने वैज्ञानिक ग्रेड बी के खाली पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बीआईएस वैज्ञानिक-बी तकनीकी के 150 पदों पर भर्ती करेगा जिसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। सबंधित संस्थान में 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/career/news/bis-scientist-b-bumper-recruitment-in-bis-will-be-rs-87000-salary-113436
Comments