गोडसे वाले बयान पर साध्वी का प्रायश्चित, 63 घंटे के मौन और तपस्या पर बैठीं
📷
हाईलाइट
साध्वी ने कहा- मेरे शब्दों से देशभक्तों को ठेस पहुंची तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं
साध्वी प्रयश्चित करने के लिए 21 प्रहर यानी 63 घंटे का मौन रखेंगी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर गोडसे विवाद को लेकर खुद को सजा दे रही हैं। गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर प्रयश्चित करने के लिए साध्वी 21 प्रहर यानी 63 घंटे के लिए मौन धारण करेंगी। इसकी जानकारी खुद साध्वी प्रज्ञा ने ट्वीट करके दी है।
साध्वी प्रज्ञा ने ट्वीट कर कहा है, चुनावी प्रक्रियाओ के उपरान्त अब समय है चिंतन मनन का। इस दौरान मेरे शब्दों से समस्त देशभक्तों को यदि ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं और सार्वजनिक जीवन की मर्यादा के अंतर्गत प्रयश्चित हेतु 21 प्रहर के मौन व कठोर तपस्यारत हो रही हूं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/bjp-bhopal-candidate-sadhvi-pragya-on-maun-vrat-over-nathuram-godse-remark-68387
Comments