top of page

BJP candidate Sunny Deol will file his nomination from Gurdaspur

  • Apr 29, 2019
  • 1 min read

अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे सनी देओल, गुरदासपुर से दाखिल करेंगे नामांकन

📷

हाईलाइट

  • नामांकन से पहले अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे सनी देओल।

  • गुरदासपुर से दाखिल करेंगे नामांकन। 

#अभिनेता से नेता बने #सनीदेओल आज (सोमवार) पंजाब के #गुरदासपुर से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पर्चा दाखिल करने से पहले सनी देओल #अमृतसर पहुंचे, जहां सुबह-सुबह उन्होंने #गोल्डनटेंपल के दर्शन किए।


#नामांकनदाखिल करने से एक दिन पहले यानि रविवार को सनी देओल ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। #पीएम ने सनी देओल की विनम्रता और बेहतर भारत के लिए उनके गहरे जुनून की सराहना भी की थी। #पीएममोदी ने सनी के साथ #तस्वीरसाझा करते हुए #ट्वीट किया था, उनसे मुलाकात कर खुश हूं। हम सभी गुरदासपुर में उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं। हम दोनों इस बात पर सहमत हैं कि भारत लगातार समृद्ध होगा। इसके साथी ही पीएम ने लिखा था, #हिन्दुस्तानजिंदाबाद था, है, और रहेगा।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/actor-and-bjp-candidate-sunny-deol-file-his-nomination-from-gurdaspur-punjab-66485


Comments


bottom of page