Bjp candidate vishnudutt sharma road accident near amanganj katni
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 2, 2019
- 1 min read
खजुराहो से बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा का वाहन पलटा, हाथ में लगी चोट
📷
मध्यप्रदेश के #खजुराहोलोकसभा से #भाजपाउम्मीदवार #विष्णुदत्तशर्मा एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। बताया गया कि भाजपा उम्मीदवार #वीडीशर्मा पन्ना से कटनी जनसंपर्क के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनका वाहन अमानगंज के पास पहुंचा तो मवेशी को बचाने के चक्कर में पलट गया। आनन-फानन में #भाजपाप्रत्याशी को नजदीकी #स्वास्थ्यकेन्द्र में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है। भाजपा सूत्रों की मानें तो वीडी शर्मा अब स्वस्थ्य है। हाथ में मामूली चोंट आई थी। पट्टी बंधवाने के बाद वह जनसंपर्क के लिए निकल गए है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/bjp-candidate-vishnudutt-sharma-road-accident-near-amanganj-katni-66788
Comentários