BJP defeated popular congress leaders in Mp including scindia
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 23, 2019
- 1 min read
मप्र: दिग्गज कांग्रेसियों का किला भेदने में #BJP कामयाब, सिंधिया...दिग्विजय और तन्खा सब ढेर
हाईलाइट
दिग्गजों को देखना पड़ा हार का मुंह सिंधिया के अलावा मप्र कांग्रेस के दिग्गज हार के करीब कांतिलाल भूरिया, अजय सिंह, विवेक तन्खा और अरुण यादव पीछे
#लोकसभाचुनाव के रुझान सामने आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी को स्प्ष्ट बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। इस बार के नतीजों ने अच्छे-अच्छे चुनावी विश्लेषकों को हैरान कर दिया है। देश के दिल मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कई दिग्गजों को हार का मुंह देखना पड़ा है। शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक मप्र के #मुख्यमंत्रीकमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छोड़कर कांग्रेस के सभी उम्मीदवार हारते हुए दिखाई दे हैं। नकुलनाथ भी बहुत कम अंतर से चुनाव जीते हैं।
Comments