top of page

BJP defeated popular congress leaders in Mp including scindia

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 23, 2019
  • 1 min read

मप्र: दिग्गज कांग्रेसियों का किला भेदने में #BJP कामयाब, सिंधिया...दिग्विजय और तन्खा सब ढेर

हाईलाइट

  • दिग्गजों को देखना पड़ा हार का मुंह सिंधिया के अलावा मप्र कांग्रेस के दिग्गज हार के करीब कांतिलाल भूरिया, अजय सिंह, विवेक तन्खा और अरुण यादव पीछे

#लोकसभाचुनाव के रुझान सामने आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी को स्प्ष्ट बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। इस बार के नतीजों ने अच्छे-अच्छे चुनावी विश्लेषकों को हैरान कर दिया है। देश के दिल मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कई दिग्गजों को हार का मुंह देखना पड़ा है। शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक मप्र के #मुख्यमंत्रीकमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छोड़कर कांग्रेस के सभी उम्मीदवार हारते हुए दिखाई दे हैं। नकुलनाथ भी बहुत कम अंतर से चुनाव जीते हैं।

कांग्रेस महासचिव और गुना लोकसभा सीट से चार बार सांसद रह चुके कांग्रेस के दिग्गज नेता #ज्योतिरादित्यसिंधिया चुनाव हारते दिखाई दे रहे हैं। सिंधिया के अलावा मप्र कांग्रेस के दिग्गज नेता #दिग्विजयसिंह, #कांतिलालभूरिया, #अजयसिंह, #विवेकतन्खा और अरुण यादव भी रुझानों में काफी पीछे चल रहे हैं।

Comments


bottom of page