BJP MP from Kota Om Birla elected as Speaker of 17th Lok Sabha
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 19, 2019
- 1 min read
निर्विरोध लोकसभा के स्पीकर चुने गए ओम बिड़ला, पीएम ने दी बधाई
📷
हाईलाइट
सर्वसम्मति से 17वीं लोकसभा के स्पीकर चुने गए बीजेपी सांसद ओम बिड़ला
कांग्रेस ने भी लोकसभा के स्पीकर के तौर पर बिड़ला के नाम पर सहमति जताई
पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा, बिड़ला का स्पीकर बनना गर्व की बात है
राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला लोकसभा के नए स्पीकर बन गए हैं। ओम बिड़ला को निर्विरोध 17वीं लोकसभा के स्पीकर के रूप में चुना गया। बिड़ला ने मंगलवार को ही अपना नामांकन किया था। उनके खिलाफ किसी ने पर्चा नहीं भरा। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, एनडीए के सभी दल और अन्य विपक्षी दलों ने ओम बिड़ला के नाम का समर्थन किया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/bjp-mp-from-kota-rajasthan-om-birla-unanimously-elected-as-speaker-of-17th-lok-sabha-pm-saidit-is-matter-of-pride-70947
Comentários