कांग्रेस में शामिल हुए बीजेपी सांसद उदित राज, टिकट ना मिलने से थे खफा
📷
हाईलाइट
कांग्रेस में शामिल हुए #बीजेपीसांसदउदितराज
#2019लोकसभाचुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी #सांसदउदितराज ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बुधवार को #कांग्रेसअध्यक्षराहुलगांधी की मौजूदगी में उन्होंने #कांग्रेसपार्टी की सदस्यता ली। बीजेपी ने दिल्ली की उत्तर पश्चिम सीट से उदित राज का टिकट काटकर #हंसराजहंस को उम्मीदवार बनाया है। उदित राज ने कल ही साफ तौर पर कह दिया था कि अगर पार्टी उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाती है तो वो #बीजेपी को गुड बाय कह देंगे।
दरअसल बीजेपी ने सबसे पहले दिल्ली की 6 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे। सिर्फ #उत्तरपश्चिमदिल्लीसीट पर कैंडिडेट का ऐलान बाकी था। टिकट कटने के संकेत मिलते ही उदित राज ने पार्टी छोड़ने का ऐलान भी किया था। उन्होंने पार्टी को खुली चेतावनी दी थी, अगर टिकट नहीं मिला तो वो पार्टी से इस्तीफा दे देंगे। मंगलवार को उदित राज ने ट्वीट कर कहा था, अगर पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो बीजेपी को अलविदा कह दूंगा। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा था, मुझे उम्मीद है कि मैं अपने #लोकसभाक्षेत्र से ही नामांकन करूंगा, मैंने कड़ी मेहनत की है। मुझे उम्मीद है कि मैं खुद बीजेपी छोड़कर नहीं जाऊंगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/bjp-mp-udit-raj-joined-congress-party-in-presence-of-congress-president-rahul-gandhi-66051
Comentários