top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

BJP national president Amit Shah press conference on West Bengal

बंगाल से घुसपैठियों को करेंगे बाहर, हिन्दू शरणार्थियों देंगे नागरिकता- अमित शाह

📷

हाईलाइट

  • पश्चिम बंगाल में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा- अमित शाह

  • पश्चिम बंगाल बीजेपी मजबूत और विपक्ष कमजोर होगा- अमित शाह

  • बंगाल से घुसपैठियों को बाहर करेंगे, हिन्दू शरणर्थियों को जगह देंगे- अमित शाह

 

#भारतीयजनतापार्टी के #राष्ट्रीयअध्यक्षअमितशाह ने आज (सोमवार) को #कोलकाता में #प्रेसकान्फ्रेंस में कहा, इस बार #पश्चिमबंगाल में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है। बंगाल में #बीजेपी मजबूत होती दिखाई दे रही है। दो चरणों के मतदान से साफ हो गया है कि इस बार केन्द्र में #मोदीसरकार बनने जा रही है। देश की जनता सुरक्षा के मुद्दे पर वोट कर रही है। बंगाल में विपक्ष कमजोर हो चुका है उनके पास नेतृत्व क्षमता की कमी है। विपक्ष ना नेता देश के सामने रख पाया है और ना ही कोई नीति रख पाया है।


 शाह ने कहा, बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा हो रही है, ऐसे में बंगाल के मतदाता पूरे गांव के साथ वोट डालने जाएं और किसी से डरे नहीं। शाह ने कहा कि बंगाल में लगातार तुष्टिकरण की राजनीति टीएमसी की तरफ से की जा रही है, पुलिस भी यहां पर राजनेताओं की तरह काम कर रही है। #पश्चिमबंगालसरकार हमे रैलियां करने से रोक रही है। हमारी पार्टी के नेताओं को हेलिकॉप्टर की लेंडिग की अनुमति नहीं मिल रही है, लेकिन अब परिणाम विपरित भी देखने को मिल रहा है। बंगाल की जनता ममता सरकार के विरोध में खड़ी नजर आ रही है। जनता ममता बनर्जी की रैलियों को रोक रही है। उन्हें पैदल प्रचार के लिए जनता के बीच जाना पड़ रहा है।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/bjp-national-president-amit-shah-press-conference-on-west-bengal-65837


5 views0 comments

Comments


bottom of page