#बीजेपी गिराना चाहती है सरकार-अधीर रंजन, राजनाथ बोले- हमारा लेना-देना नहीं
हाईलाइट
#कांग्रेस का आरोप बीजेपी कर्नाटक में गिराना चाहती है सरकार कांग्रेस ने बीजेपी पर विधायकों पर प्रलोभन देने का आरोप लगाया राजनाथ ने कहा कर्नाटक के इस्तीफों से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं
कर्नाटक के सियासी घमासान को लेकर आज (सोमवार) सरकार और विपक्ष के बीच संसद में जमकर बहस हुई। कांग्रेस से लोकसभा सांसद अधीर रंजन ने सरकार को घेरते हुए बीजेपी पर सरकार गिराने का आरोप लगाया। अधीर रंजन ने कहा, बीजेपी कर्नाटक में सरकार गिराने की कोशिश कर रही है। अधीर रंजन ने कहा, एक सांसद हमारे विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से लेकर गए। बीजेपी के द्वारा सरकार तोड़ने के लिए दल-बदल की कोशिश की जा रही है और इसके लिए केंद्र सरकार साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि आपके 303 सांसद हैं लेकिन आपका पेट नहीं भरा है, आपका पेट और कश्मीरी गेट बराबर हो गया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/lok-sabha-live-update-rajnath-singh-and-adhir-ranjan-karnataka-government-issue-rajya-sabha-live-update-72574 #BjpTryingToppleAllianceGovernment #AdhirRanjan #RajnathSingh #Karnataka #DefenceMinister #Kumarswami #LokSabha #Bhaskarhindi
Comentarios