#वर्ल्डब्लडडोनरडे: रक्तदान से आप बचा सकते हैं किसी की अनमोल जिंदगी
वर्ल्ड ब्लड डोनर डे (#विश्वरक्तदातादिवस) हर वर्ष 14 जून को मनाया जाता है, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस दिन को रक्तदाता दिवस के रूप मे घोषित किया गया है। वर्ष 2004 में स्थापित इस कार्यक्रम का उद्देश्य रक्त की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए आभार व्यक्त करना है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/world-blood-donor-day-2019-blood-donation-can-save-someones-precious-life-70544 #BloodDonorDay2019 #SafeBloodForAll #BloodDonationSaveSomeoneLife #Bhaskarhindi
Comments