गडकरी पर गलत तरीके से चुनाव जीतने का आरोप, नोटिस जारी
📷
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के चुनाव को बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में चुनौती दी है। पटोले और सुरेश हेडाऊ द्वारा दायर चुनाव याचिका में गडकरी पर नामांकन भरते वक्त गलत जानकारी देने, संपत्ति में हेर-फेर करने से लेकर गलत तरीके से चुनाव जीतने तक के आरोप लगाए गए हैं। पटोले का दावा है कि वैध मतों के आधार पर वे ही नागपुर लोकसभा का चुनाव जीते हैं। पटोले ने अपनी याचिका में कोर्ट से विनती की है कि गडकरी की लोकसभा उम्मीदवारी रद्द करके उन्हें विजयी घोषित किया जाए। गडकरी के खिलाफ नफीज खान और मनोहर डबरासे द्वारा दायर दो अन्य चुनाव याचिका में भी इसी प्रकार के आरोप लगाए गए हैं। अदालत ने नोटिस जारी कर 23 अगस्त तक जवाब मांगा है। पटोले की ओर से एड.अभियान बाराहाते ने पक्ष रखा। चुनाव आयोग की ओर से एड.नीरजा चौबे ने पक्ष रखा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/bombay-high-court-issues-notice-to-nitin-gadkari-and-election-commission-74931
Comentários