Breakfast: Make crispy Aloo bhaji, taste will always be remembered
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 22, 2021
- 1 min read
Breakfast: नाश्ता में बनाएं क्रिस्पीआलू भाजी, ऐसा स्वाद जो रहेगा हमेशा याद
आलू लगभग सभी को पसंद होता है और इससे बनने वाली डिश भी। बच्चे हों या बड़े सभी इससे बनी तमाम तरह की डिश को बड़े चाव से खाते हैं। फिर यह सस्ता भी होता है और यही कारण है कि इससे बनने वाली चीजें भी बाजार में आसानी से और कम दाम में उपलब्ध होती हैं। अब तक आपने आलू से बनने वाली कई सारी चीजों का स्वाद लिया होगा, लेकिन क्या आपने कभी क्रिस्पी आलू भाजी को ट्राई किया है, जो स्वाद में बेहद लाजवाब है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/recipe/news/breakfast-make-crispy-aloo-bhaji-taste-will-always-be-remembered-250379
Comments