Budget 2019: PM said Middle class will progress with this budget
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 5, 2019
- 1 min read
बजट पर बोले पीएम मोदी- गरीब को बल, युवाओं को मिलेगा बेहतर कल
📷
हाईलाइट
बजट पर पीएम ने कहा- इससे मिडल क्लास के विकास को गति मिलेगी
टैक्स का ढांचा आसान होगा और इन्फ्रास्ट्रक्चर का आधुनिकीकरण होगा
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को पेश किया। बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इस बजट से मिडल क्लास के विकास को गति मिलेगी। टैक्स का ढांचा आसान होगा और इन्फ्रास्ट्रक्चर का आधुनिकीकरण होगा। इस बजट से गरीब को बल और युवाओं को बेहतर कल मिलेगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/budget-2019-pm-modi-said-middle-class-will-progress-development-work-will-expedite-72335
Comments