उपचुनाव: चार राज्यों की 4 विधानसभा सीटों पर 23 सितंबर को होगी वोटिंग
📷
हाईलाइट
त्रिपुरा, केरल, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में 23 सितंबर को उपचुनाव होगा
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर और मतगणना 27 सितंबर को होगी
चुनाव आयोग ने रविवार को चार राज्यों में चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है। त्रिपुरा, केरल, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में 23 सितंबर को उपचुनाव होगा। जिन सीटों के लिए उपचुनाव होना है, वे हैं त्रिपुरा की बाधारघाट (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित), छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित) केरल की पाला और उत्तर प्रदेश की हमीरपुर। उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर है। मतदान 23 सितंबर को होगा और मतगणना 27 सितंबर को होगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/bypolls-for-four-assembly-seat-in-four-states-on-september-23-counting-of-votes-on-september-27-82664
Comentários